पंजाब नेशनल बैंक आधार लिंक कैसे करे -
दोस्तों आप सबसे अनुरोध है आप सब अपना मोबाइल नंबर जब भी ATM से पैसे निकलने जाये तो ATM मशीन से ही मोबाइल नंबर लिंक कर ले ये आप के लिए जरुरी है बैंक कोई भी हो एटीएम मशीन से आधार कार्ड लिंक हो जाता है
चेतावनी -ध्यान दे जिस बैंक का एटीएम कार्ड आपके पास है उसी बैंक के एटीएम मशीन से मोबाइल नंबर सकते है
पंजाब नेशनल बैंक आधार लिंक कैसे करे आइये जानते है -
- सबसे पहले नीचे दिए हुए लिंक को टच करें
- https://gateway.netpnb.com/Aadhaar/default.aspx
लिंक टच करने के बाद इस तरह की वेबसाइट ओपन होगी
यहाँ पर अकाउंट नंबर डेल जैसा फोटो में दिख रहा है
फिर ऐसा पेज खुलेगा आपके मोबाइल में जो OTP आया है उसे भर दे और कप्चा भर दे और वैलिडेट कर दे
फिर ऐसा पेज खुलेगा आधार नंबर डाल दें और कंटिन्यू पर टच करें फिर आपके आधार रजिस्टर मोबाइल में OTP जायेगा OTP डाल कर वैलिडेट को टच कऱ दे आपका आधार कार्ड लिंक हो जायेगा
No comments:
Post a Comment
thanks