दोस्तों यहाँ पर सभी प्रकार की बैंक और पीएफ से संबधी जानकारी और सहायता प्रदान की जाती है अगर आपको किसी प्रकार की समस्या हो रही है या जानकरी चाहिए तो हमसे हमारे व्हाट्सअप नंबर पे संपर्क कर सकते है 7224976400 यह मेरा व्हाट्सअप नंबर है
स्टेट बैंक में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे -
अगर आप भी स्टेट बैंक में मोबाइल नंबर लिंक नहीं किये है तो जल्द से जल्द कर ले जिससे आपको अपने बैंक की सभी जानकारी मिलती रहे
- ब्राँच में जाकर भी मोबाइल लिंक करा सकते दूसरा विकल्प एटीएम मशीन में भी जाकर मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है
- लेकिन ध्यान रखे एटीएम स्टेट बैंक का ही होना चाहिये
- एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डाले फिर जिस तरह फोटो में दिखाई दे रहा है ऐसे ही रजिस्ट्रेशन पर टच करे
टच करने के बाद नया पेज खुलेगा जो इस तरह होगा
यहाँ पर पिन मांगा जायेगा अपना 4 अंको का पिन दर्ज करे और YES को टच करे
फिर जो नया पेज खुलेगा वहा पर मोबाइल रजिस्ट्रशन को टच करे
अगर आप नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते है तो
न्यू रेजिस्ट्रेशन को टच करे
और पहले नंबर रजिस्टर है उसे चेंज करना चाहते है तो चेंज मोबाइल नंबर को टच करे
मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद करेक्ट को टच करे
अब देखिये आपका मोबाइल सफलता पूर्वक रजिस्टर हो गया है
ध्यान दीजिये जब भी आप एटीएम में जाये तो आधार कार्ड लेकर जाये और अपना आधार कार्ड भी एटीएम से ही लिंक करले
अब देखिये आपका मोबाइल सफलता पूर्वक रजिस्टर हो गया है
ध्यान दीजिये जब भी आप एटीएम में जाये तो आधार कार्ड लेकर जाये और अपना आधार कार्ड भी एटीएम से ही लिंक करले
No comments:
Post a Comment
thanks