share

Follow Us @soratemplates

Friday, July 17, 2020

स्टेट बैंक में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे

दोस्तों यहाँ पर सभी प्रकार की बैंक और पीएफ से संबधी जानकारी और सहायता प्रदान की जाती है अगर आपको किसी प्रकार की समस्या हो रही है या जानकरी चाहिए तो हमसे हमारे व्हाट्सअप नंबर पे संपर्क कर सकते है 7224976400    यह मेरा व्हाट्सअप नंबर है 

स्टेट बैंक में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे -

अगर आप भी स्टेट बैंक में मोबाइल नंबर लिंक नहीं किये है तो जल्द से जल्द कर ले जिससे आपको अपने बैंक की सभी जानकारी मिलती रहे 

  • ब्राँच में जाकर भी मोबाइल लिंक करा सकते दूसरा विकल्प एटीएम मशीन में भी जाकर मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है 
  • लेकिन ध्यान रखे एटीएम स्टेट बैंक का ही होना चाहिये 
  • एटीएम मशीन में   एटीएम कार्ड डाले फिर जिस तरह फोटो में दिखाई दे रहा है ऐसे ही रजिस्ट्रेशन पर टच करे 



टच करने के बाद नया पेज खुलेगा जो इस तरह होगा 

enter sbi atm pin

यहाँ पर पिन मांगा जायेगा अपना 4 अंको का पिन  दर्ज करे और YES को टच करे 

फिर जो नया पेज खुलेगा वहा पर मोबाइल रजिस्ट्रशन को टच करे 
अगर आप नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते है तो 
न्यू रेजिस्ट्रेशन को टच करे 
और  पहले नंबर रजिस्टर है उसे चेंज करना चाहते है तो चेंज मोबाइल नंबर को टच करे 

मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद  करेक्ट को टच करे
enter old mobile number in sbi ATM


अब देखिये  आपका मोबाइल सफलता पूर्वक रजिस्टर हो गया है

 ध्यान दीजिये जब भी आप एटीएम में जाये तो आधार कार्ड  लेकर जाये और अपना आधार कार्ड भी एटीएम से ही लिंक करले 

No comments:

Post a Comment

thanks