UAN /पीएफ में के वाई सी कैसे अपलोड करे -
- सबसे पहले पीएफ पोर्टल में लॉगिन करे अपनी पिछली पोस्ट मै बता चूका हु लॉगिन कैसे करना है
- अगर आपको पता न हो तो https://premshankarmishra1.blogspot.com/ ये लिंक को टच करके के देख सकते है
- जब आप लॉगिन कर लेंगे तो जिस तरह फोटो में दिख रहा ऐसा है पेज खुलेगा
- यहाँ आप मैनेज को टच करेंगे तो KYC दिखेगा सबसे नीचे
- KYC को टच करने करने के बाद ऐसा नया पेज खुलेगा
- यहाँ पर अपना आधार कार्ड /बैंक /पैन कार्ड की जानकर भर कर सेव पर टच करे
- आपका KYC अपलोड हो जायेगा अब अपने कंपनी या कॉन्ट्रेक्टर को फ़ोन करके बोले की आपका KYC अप्रूव करदे KYC अप्रूव होने के बाद आपको यहाँ दिखाई देगा
आप देखले लिखा है डिजिटली अप्रूवड KYC अगर यहाँ पर आपका बैंक /आधार और पैन कार्ड दिख रहा है तो आपका KYC अप्रूव हो गया है
अब हम अगली पोस्ट में जानेगे पीएफ कैसे निकले
महत्व पूर्ण सूचना -पैन कार्ड एडवांस निकलने के लिए लिंक होना जरुरी नहीं है लेकिन पूरा पैसा निकलते समय जरुरत पड़ेगी इसलिए बेहतर होगा पहले से ही लिंक करा कर रखे
No comments:
Post a Comment
thanks