UAN एक्टिव कैसे करे आज हम इस पोस्ट में जानेगे
- सबसे पहले हम गूगल में पीएफ लॉग इन /PF LOGIN लिखकर सर्च करेंगे
- MEMBER HOME EPF/मेंबर होम इस लिंक को टच करे
- तब एक नया पेज खुलेंगे जिसकी फोटो मै आपको दिखा रहा हु
यहाँ पर एक्टिव यूएन /ACTIVATE UAN को टच करे जैसा फोटो में दिख रहा है
टच करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जो इस तरह होगा
यहाँ फोटो में देखिये यहाँ पर 4 विकल्प दिए है
1.UAN/यूएन
2.ENTER MEMBER ID/इंटर मेंबर आईडी
3.AADHAAR/आधार
4PAN/पैन
इनमे से जो भी आपके पास हो वो विकल्प चुने
और अपनी जानकारी दर्ज करे
अगर आप के द्वारा भारी हुई जानकारी पीएफ रिकॉर्ड से मैच करेगी तो फिर एक नया पेज खुलेगा
वह पर OTP दर्ज कर दीजिये जो आपके मोबाइल में भेजा जायेगा
OTP दर्ज करने के बाद आपका पासवर्ड आपके मोबाइल में मैसेज द्वारा प्राप्त होगा
ध्यान दे यूजर आईडी आपका UAN नंबर ही होगा
अगली पोस्ट में हम जानेगे केवाईसी कैसे लोड करे'
No comments:
Post a Comment
thanks